Drishyamindia

पानीपत की नहर में कूदी ब्लॉगर की लाश मिली:होटल में लिव-इन पार्टनर से हुआ था झगड़ा, दोनों दिसंबर में शादी करने वाले थे

Advertisement

हरियाणा के पानीपत में नहर में कूदी दिल्ली की ब्लॉगर श्रुतिका (25) का शव देर रात सोनीपत के खुबडू झाल में मिला। वह 5 फरवरी को पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में अपने लिव-इन पार्टनर से मिलने आई थी। झगड़े के बाद नहर में कूद गई। युवक ने पुलिस को सफाई दी है कि वह उसे बचाने के लिए नहर में कूदा था, लेकिन बचा नहीं पाया। दोनों 7 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। ब्लॉगर के परिजनों के मुताबिक, दोनों दिसंबर में शादी करने वाले थे। युवक ने श्रुतिका से कहा था कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे देगा। मां की शिकायत पर पानीपत पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मां की शिकायत में 4 बड़ी बातें… 1. घर से पार्टनर से मिलने की बात कह निकली थी
मॉडल टाउन थाने में दर्ज शिकायत में दिल्ली निवासी शालिनी ने बताया है कि बेटी श्रुतिका 6-7 महीने से मोर माजरा के रहने वाले संजीत मान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। दोनों शादी करना चाहते थे। 5 फरवरी को श्रुतिका यह कहकर घर से निकली थी कि वह संजीत से मिलने जा रही है। 2. देर रात तक परिजनों से चैटिंग की थी
उस रात करीब 11 बजे श्रुतिका ने मोबाइल पर अपने परिजनों से चैटिंग की। उसमें उसने लिखा कि संजीत के साथ 2 और लड़के हैं। संजीत से कहासुनी हो गई है। संजीत ने उसकी दी हुई अंगूठी बेच दी है। 3. होटलकर्मियों ने बताया बेटी कूद गई है
मां ने बताया कि 5 फरवरी को श्रुतिका ने जिस नंबर पर फोन कर ‎खाना ऑर्डर किया था, उस ‎पर फोन किया तो वह एक होटल से कनेक्ट हुआ। वहां एक व्यक्ति ने बताया कि आपकी बेटी नहर में कूद गई है। उसके बाद पुलिस से भी जानकारी ली। 4. पार्टनर ने पहले भी दिल्ली में की थी हाथापाई
मां ने आरोप लगाया है कि संजीत मान बेटी श्रुतिका को मानसिक रूप से परेशान करता था। 13 जनवरी को दिल्ली में भी हाथापाई हुई थी। संजीत से तंग आकर श्रुतिका नहर में कूदने निकल गई थी। होटल स्टाफ ने उसे रोका। तभी संजीत भी मौके पर आ गया। बाद में जब दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका बाहर नहीं आ सकी।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े