Drishyamindia

भास्कर अपडेट्स:अगरतला रेलवे स्टेशन से 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार; अवैध रूप से घुस रहे थे, पुलिस पूछताछ जारी

Advertisement

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान नोआखली के छोटन दास (19) और बिष्णु चंद्र दास (20) और हबीगंज के मोहम्मद मालेक (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे किसी दूसरे राज्य के लिए ट्रेन पकड़ने के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, शुरुआती जांच में पता चला है कि वे कोलकाता जाने वाले थे। अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आज की बाकी बड़ी खबरें…. अंबेडकर विवाद- आज देशभर में कांग्रेस की 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल रैलियां होंगी कांग्रेस नेता सोमवार को देश भर में 150 शहरों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पवन खेड़ा ने बताया कि राज्यसभा में शाह के बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध जताएंगे। वहीं, पार्टी 24 दिसंबर को अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी और जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपेगी।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े