अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई। मामले में इससे आगे की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आज की अन्य बड़ी खबरें… माता वैष्णो देवी मार्ग पर तीन दुकानों में लगी आग जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी गुफा की तरफ जाने वाले रास्ते की तीन दुकानों में बुधवार को आग लग गई। तीनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। यह घटना रियासी जिले के चरण पादुका क्षेत्र में हुई, जहां एक दुकान में लगी आग ने अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस, फायर सर्विस डिपार्टमेंट और श्राइन बोर्ड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल किसी हताहत होने की सूचना नहीं है।
Post Views: 4