लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर गुरुग्राम सेक्टर 29 में क्लब के बाहर हुए बम हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने लिखा कि बार मालिक अवैध तरीकों से करोड़ों रुपए कमाता है, टैक्स की चोरी करता है और देश को नुकसान पहुंचाता है। सभी को टैक्स देना होगा। यह एक छोटा हमला था हम इससे बड़ा अटैक भी कर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्ट की जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को घटना के सिलसिले में सचिन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आज की अन्य बड़ी खबरें… ब्रिटेन में सड़क हादसे में भारतीय छात्र की मौत, 4 घायल; सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में एक सड़क हादसे में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह हुआ जब एक कार खाई में गिर गई। उसमें सवार 32 साल के चिरंजीवी पंगुलुरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो और लोग गंभीर तौर पर जख्मी हैं। वहीं एक महिला और कार ड्राइवर भी घायल हैं। लीसेस्टरशायर पुलिस ने बताया कि चिरंजीवी लीसेस्टर से मार्केट हार्बरो की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। ड्राइवर को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग आंध्रप्रदेश से हैं। पुलिस अपनी जांच में मदद के लिए गवाहों और डैशकैम फुटेज की मदद ले रही है। शिर्डी के साईंबाबा मंदिर में आतंकी हमले को देखते हुए NSG और फोर्स वन ने मॉक ड्रिल की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और महाराष्ट्र पुलिस के फोर्स वन कमांडो ने आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षा तैयारियों की जांच के लिए शिर्डी के साईंबाबा मंदिर परिसर में मॉक ड्रिल की। यह ड्रिल बुधवार रात करीब 11 बजे शुरू हुई और गुरुवार सुबह तक चली। अहिल्यानगर जिले के शिर्डी में स्थित साईंबाबा के मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं। आतंकियों के मंदिर में घुसने की स्थिति को देखते हुए NSG कमांडो आधुनिक हथियार लेकर बुधवार देर रात परिसर में घुसे। मणिपुर के इंफाल में उग्रवादी संगठन प्रेपक (प्रो)के 3 सदस्य गिरफ्तार मणिपुर के थौबल जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रेपक-प्रो) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित समूह के गिरफ्तार सदस्य जबरन वसूली में शामिल थे।