दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने 2 ब्राजीलियाई नागरिकों को 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी ने रविवार को बताया कि दोनों 24 दिसंबर को पेरिस के रास्ते साओ पाउलो से आ रहे थे। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें रोका गया। पूछताछ में दोनों पैसेंजर्स ने माना कि उन्होंने कोकीन भरे कैप्सूल निगले हैं। महिला पैसेंजर के पास से 562 ग्राम कोकीन से भरे 58 कैप्सूल बरामद किए गए। जबकि पुरुष पैसेंजर के पास 837 ग्राम कोकीन जब्त की जब्त की गई। कुल 1399 ग्राम कोकीन की कीमत करीब 20.98 करोड़ रुपए है।
Post Views: 3