दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को बेड में छिपा दिया। वह पत्नी के शव को काटकर उसके टुकड़े करने वाला था। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि 26 साल की दीपिका चौहान का शव शुक्रवार को साउथ-वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में एक बॉक्स बेड के अंदर मिला। शव के मुंह को सड़ने से बचाने के लिए सफेद टेप से लपेटा गया था। जांच में पता चला कि मृतिका दीपिका एक स्पा में काम करती थी। उनकी शादी धनराज नाम के शख्स से हुई थी जो बाइक टैक्सी चलाता था। धनराज शराबी था और अपना सारा पैसा अपनी लत पर खर्च कर देता था और दीपिका उसके खुद के पैसों से घर चलाती थी। आज की अन्य बड़ी खबरें… असम में ₹11 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त, बस से सप्लाई की जा रही थी असम के कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों से अलग-अलग अभियानों में 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की गई। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सोमवार देर रात कछार जिले के दिघार फुलर्टोल इलाके से 5.1 करोड़ कीमत की 1.17 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। दिललाई तिनियाली में बस से 6 करोड़ कीमत की 1.22 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की।