मेघालय में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ चर्च में जय श्री राम का नारा लगाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। यह मामला तब सामने आया जब उसने और उसके दो साथियों ने चर्च में धार्मिक नारे लगाए और उसका वीडियो वायरल हो गया। इन्फ्लुएंसर का नाम आकाश सागर है। उसने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जहां उनके 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वीडियो में आकाश को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित मावलिन्नॉन्ग के चर्च ऑफ एपिफनी में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि आकाश ने चर्च की पवित्रता का अपमान किया और ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगाए। वीडियो में आकाश और उसके साथी चर्च के वेदी (altar) में जाकर नारे लगाते हैं और ईसाई भजनों को बदलकर गाते हैं। शिलॉन्ग के एक एक्टिविस्ट ने लैटुमखरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस घटना को जानबूझकर और सोची-समझी साजिश बताया। एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया कि इस हरकत का उद्देश्य ईसाई धर्म का अपमान करना और धार्मिक सौहार्द्र वाले इस क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव फैलाना था। शिकायत के बाद, मेघालय पुलिस ने आकाश सागर और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उन पर गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने, सार्वजनिक शांति भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं।