Drishyamindia

महाकुंभ- नाव वाले 20 गुना किराया वसूल रहे:बाइकर्स 2km के ₹500 ले रहे, 84 गाड़ी सीज; संगम की ओर जाने वाले रास्ते फुल

महाकुंभ का आज 42वां दिन है। मेला खत्म होने में 3 दिन और बचे हैं। आखिरी वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक वालों के साथ नाव वाले भी मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। भास्कर रिपोर्टर ने मौज गिरी घाट से संगम तक नाव बुक करने की बात की तो नाविक ने 20 हजार रुपए मांगे। सामान्य दिनों में नाव बुक करने पर एक हजार रुपए लेने वाले नाविक आज 20 गुना रुपए वसूल रहे हैं। सिविल लाइंस रेलवे स्टेशन के पास बाइकर्स गैंग है। ये यात्रियों को मेला तक पहुंचाने के लिए महज दो किमी के 500 रुपए वसूल रहे। इनके खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने 84 बाइकें सीज की हैं। स्टेशन से संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल है। भीड़ इतनी है कि पैर रखने की जगह नहीं। शाम 6 बजे तक 1.18 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 61.61 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 3 तस्वीरें देखिए- एयरपोर्ट पर चाय-कॉफी के लिए लाइन लग गई। एयरपोर्ट के अंदर ज्यादा भीड़ होने की वजह से यात्रियों को बाहर पार्किंग की तरफ रोका गया। फ्लाइट आने के 3 घंटे पहले अंदर एंट्री दी जा रही है। भीड़ के चलते ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कम दूरी की ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 22 फरवरी से 1 मार्च के बीच इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। DGP प्रशांत कुमार ने बताया- सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर ट्रैफिक संभालने के लिए 1-1 IG तैनात किए गए हैं। शहर से बाहर बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क करनी पड़ रही है। यहां से संगम की दूरी 10 से 12 किमी है। एंट्री पॉइंट्स पर रोके गए श्रद्धालुओं को कम से कम 10-12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसें, ई-रिक्शा, ऑटो और ठेले चल रहे हैं। हजारों की संख्या में बाइक वाले भी सवारियां ले जा रहे हैं, लेकिन मनमाना किराया वसूल रहे हैं। महाकुंभ के अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े