जॉर्जिया हादसे में पंजाब के युवकों की मौत हो गई थी] जिसमें मानसा जिले के गांव खोखर खुर्द का हरविंदर सिंह भी शामिल था। हरविंदर सिंह के माता-पिता द्वारा सरकार को अपील की गई थी के उनके पुत्र की लाश लाकर दी जाए, ताकि मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया जाए। जॉर्जिया हादसे के शिकार हरविंदर सिंह की लाश आज मानसा जिले के गांव खोखर खुर्द में पहुंची, जहां परिवार का अपने इकलौते बेटे की लाश को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं गांव के लोगों की भी आंखें नम थी। इस दौरान मृतक हरविंदर सिंह की छोटी बहन द्वारा अपने भाई के माथे पर सेहरा सजाया गया और माता-पिता द्वारा भी अपने इकलौते बेटे का मुंह देखा गया। रोजगार के लिए गया था जार्जिया मृतक हरविंदर के परिवार के सदस्य निर्मल सिंह ने कहा कि उनका भतीजा रोजगार के लिए जॉर्जिया गया था, जहां हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई है थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की थी कि उनके बेटे का शव जार्जिया से मंगवाकर उन्हें सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनकी अपील पर शव को पंजाब लाकर दिया है, जिसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते हैं और उन्होंने अपने इकलौते भतीजे का आज अंतिम संस्कार कर दिया है।