मुंबई के कुर्ला में 9 दिसंबर को हुए बस एक्सीडेंट के नए वीडियो सामने आए हैं। ये वीडियो बस के अंदर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुए। एक्सीडेंट के वक्त पैसेंजर्स डर से खड़े हो गए थे। बस तेजी से हिल रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर दो बैग लेकर खिड़की से कूद गया। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों सहित 42 अन्य घायल हो गए, साथ ही 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। बस चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब देखिए बस के अंदर के दो वीडियो… चार वीडियो सामने आए, पैसेंजर्स डर के चलते सीट से खड़े हो गए
हादसे वाले दिन बंस के अंदर ऑन बोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड 50 सेकंड से 1.04 सेकंड तक की चार से पांच वीडियो क्लिप बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इन वीडियो में यात्री घबराते हुए दिख रहे हैं। वे एक-दूसरे पर गिर रहे थे। कुछ यात्रियों ने डंडों को कसकर पकड़ने और हैंडल पकड़ने की कोशिश की। कुछ अपनी सीट से उठकर बाहर देख रहे थे कि आखिर हुआ क्या है। बस के रुकने के बाद, कई यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर कूद पड़े। ड्राइवर दो काले बैग लेकर खिड़की से कूदकर भागा
एक क्लिप में ड्राइवर संजय मोरे बस के केबिन से दो काले बैग ले जाते हुए दिखाई दिया। हादसे के बाद वह बस के बाईं ओर एक टूटी खिड़की से बाहर कूद गया। बस कंडक्टर पीछे के दरवाजे से नीचे उतरा। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर ने जानबूझकर तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया। पुलिस को शक है कि ड्राइवर ने बस को हथियार की तरह इस्तेमाल किया। दावा- ड्राइवर पहली बार बस चला रहा था
यह हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की इन बसों का संचालन बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) करता है। आरोपी ड्राइवर संजय मोरे (54) सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था। संजय पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में उसने कबूल किया कि वह बस के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लेकर कन्फ्यूज हाे गया था। इधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुर्ला बेस्ट बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। चश्मदीद बोले- टक्कर मारने से पहले बस लहरा रही थी
हादसे के वक्त मौजूद रहे चश्मदीद जैद अहमद ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। उन्होंने देखा बस तेजी से लहरा रही थी। जैद दौड़कर वहां पहुंचे और देखा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों, ऑटो रिक्शा और तीन कारों समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। उन्होंने कुछ लाशें भी देखीं। इसके बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को बचाया और उन्हें भाभा अस्पताल ले गए। उनके दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की। तीन महीने पुरानी है बस, BMC ने लीज पर ली थी
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। RTO के एक अधिकारी ने बताया, बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है। इसे इस साल 20 अगस्त को EVEY ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है। RTO की टीम ने की बस में तकनीकी खराबी की जांच
हादसे के बाद 12.30 बजे क्रेन और अर्थ मूवर मशीन की मदद से बस को घटनास्थल से हटाया गया और 1.15 बजे कुर्ला डिपो लाया गया। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के सूत्रों ने कहा कि एक टीम ने बस की जांच की, ताकि पता लगाया जा सके कि उसमें कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी। यह टीम जांच में मिले पॉइंट्स के आधार पर पुलिस को रिपोर्ट सौंपेंगी। —————————————————- बस हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… महाराष्ट्र में बस हादसा, 15 की मौत: 20 से ज्यादा घायल: बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी महाराष्ट्र के गोदिंया में 10 दिन पहले एक बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। 20 से ज्यादा यात्री घायल थे। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस (MH 09 EM 1273) भंडारा से गोदिंया आ रही थी। बस दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास पलट गई। पढ़ें पूरी खबर…