नमस्कार, कल की बड़ी खबर यूपी से रही, यहां 3 खालिस्तानी आतंकी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। एक खबर दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के निधन की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर, 4 दिन पहले पंजाब में थाने पर हमला किया था UP के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में मारे गए। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ( KZF) के इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया था। यूपी और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। पुलिस और आतंकियों के बीच आधे घंटे में 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। मारे गए आतंकियों की उम्र 18, 23 और 25 साल है। पंजाब के DGP बोले- पाकिस्तान के इशारे पर काम करते थे: पंजाब के DGP गौरव यादव के मुताबिक, तीनों आतंकी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के मेंबर थे। इसका सरगना रणजीत सिंह नीटा पाकिस्तान में है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है। रणजीत ISI के इशारों पर पंजाब में माहौल बिगाड़ने की फिराक में था।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे; 2 महीने में दोबारा एग्जाम होगा
5वीं और 8वीं क्लास में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अब अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी है। हालांकि फेल स्टूडेंट्स को 2 महीने के अंदर रि-एग्जाम का मौका मिलेगा। 8वीं तक के ऐसे बच्चों को स्कूल से भी नहीं निकाला जाएगा। 16 राज्यों में पहले से खत्म है नो-डिटेंशन पॉलिसी: केंद्र सरकार की नई पॉलिसी का असर केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित करीब 3 हजार से ज्यादा स्कूलों पर होगा। 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली और पुडुचेरी) नो-डिटेंशन पॉलिसी पहले ही खत्म कर चुके हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्कूली शिक्षा राज्य का विषय है, इसलिए राज्य इस संबंध में अपना फैसला ले सकते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का निधन; रिकॉर्ड 8 बार जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेनेगल ने रिकॉर्ड 8 नेशनल अवॉर्ड जीते, उन्हें 2005 में दादासाहेब फाल्के सम्मान भी मिला। बेनेगल को 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम उनकी चर्चित फिल्में हैं। पहली फिल्म ‘अंकुर’ 1974 और आखिरी फिल्म ‘मुजीब’ 2023 में बनाई: श्याम बेनेगल ने 1974 में पहली फिल्म अंकुर बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने आंध्र प्रदेश के किसानों के मुद्दों को उठाया था। वहीं, ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ उनकी आखिरी फिल्म थी। मुजीब की शूटिंग दो साल तक हुई थी। यह फिल्म बांग्लादेश के संस्थापक मुजीबुर रहमान की जिंदगी पर आधारित थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. मणिशंकर अय्यर बोले- I.N.D.I.A की अगुआई का न सोचे कांग्रेस, गठबंधन को जो भी लीड करना चाहे उसे करने दें
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पार्टी को I.N.D.I.A. ब्लॉक को लीड करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अय्यर ने कहा, ‘ममता बनर्जी में क्षमता है, दूसरे नेता भी गठबंधन को लीड कर सकते हैं। जो भी अगुआई करना चाहे, उसे करने देना चाहिए।’ दरअसल, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन की हार के बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने INDIA ब्लॉक को लीड करने की इच्छा जताई थी। गठबंधन के 4 दल भी ममता का समर्थन कर चुके: 10 दिसंबर को RJD चीफ लालू यादव ने कहा था कि ममता को INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं। हालांकि कई कांग्रेस नेता ममता के नेतृत्व से सहमत नहीं हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-PAK मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा; पहला मैच 19 फरवरी को कराची में
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। 15 में से 5 मैच UAE में होंगे: 8 टीमों के बीच 15 मैच का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलना है। भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा। टीम इंडिया अगर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होंगे। टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में हो सकते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. तेलंगाना के मंत्री बोले- विक्टिम के परिवार को ₹20 करोड़ दें अल्लू; पुष्पा-2 के मेकर्स ने ₹50 लाख दिए तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी की मांग है कि एक्टर अल्लू अर्जुन भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपए दें। रेड्डी ने कहा कि अल्लू अर्जुन की मौजूदगी की वजह से थिएटर में ज्यादा भीड़ हुई, जिसमें महिला की मौत हुई। उधर, पुष्पा-2 के मेकर्स ने परिवार को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। इससे पहले अल्लू भी 25 लाख की मदद का ऐलान कर चुके हैं। विक्टिम के पति बोले-अल्लू पर इल्जाम न लगाएं: अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि महिला के पति भास्कर ने कहा, ‘मैं घटना के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानता। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। ये हादसा हमारा बैड लक है।’
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. बांग्लादेश का भारत को ऑफिशियल लेटर- शेख हसीना को वापस भेजें; तख्तापलट के बाद भारत में पनाह ली थी
बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है। बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, ‘हमने हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार को राजनयिक चिट्ठी भेजी है। हम पूर्व PM के खिलाफ केस चलाना चाहते हैं। दरअसल, 5 अगस्त को तख्तापलट के बाद हसीना ने भारत में पनाह ली थी। वे तब से यही पर हैं। हसीना के खिलाफ 225 केस: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। वहीं, बांग्लादेशी सरकार ने चेतावनी दी है कि भारत में रहते हुए हसीना की तरफ से दिए जा रहे बयान दोनों देशों के संबंध बिगाड़ रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… कपल ने रास्ता रोका तो पेंग्विन ने किया इंतजार सोशल मीडिया पर अंटार्कटिका का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक पेंग्विन अपने रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए कपल के हटने का इंतजार करता दिख रहा है। दरअसल, कपल अनजाने में पेंग्विन के रास्ते में आ गया था। पेंग्विन अपने तय रास्ते पर ही चलना पसंद करते हैं। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… सिंह राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। निवेश के लिहाज से आज धनु राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…