Drishyamindia

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:संसद में धक्का-मुक्की, राहुल पर FIR; कोहली महिला पत्रकार से भिड़े; गडकरी बोले- महिलाएं बढ़ीं तो पुरुषों को 2 पत्नियां रखनी पड़ेंगी

Advertisement

नमस्कार, कल की बड़ी खबर भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की की रही, इसमें BJP के 2 नेता चोटिल हो गए। एक खबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने सेक्स रेश्यो के संतुलन पर बात की। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. संसद-परिसर में धक्का-मुक्की, BJP के 2 सांसद चोटिल, राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने का केस संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से BJP सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से BJP सांसद मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। सारंगी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, वो मेरे ऊपर गिर गया।’ हालांकि राहुल ने इस आरोप से इनकार किया। राहुल सारंगी को देखने पहुंचे और कहा, ‘इन्होंने मुझे धक्का दिया।’ BJP ने राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने समेत 6 धाराओं में FIR दर्ज कराई है। क्या है पूरा मामला: संसद में I.N.D.I.A. ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। राहुल ने कहा, ‘मैंने सांसदों के साथ मेन गेट मकर द्वार से अंदर जाने की कोशिश की। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धकेल और धमका रहे थे।’ वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, ‘पहले मकर द्वार पर कांग्रेस के मेंबर्स खड़े होते थे, हम दरवाजा बदल लेते थे या चुपचाप चले जाते थे। आज जब भाजपा मेंबर्स वहां विरोध कर रहे थे, तब राहुल आए। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आप दूसरे दरवाजे से अंदर चले जाएं, राहुल जानबूझकर हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए।’ मुंबई में BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ की। दरवाजे और खिड़की के शीशे तोड़ डाले। कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे सोनिया, राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर स्याही फेंकी। पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख लाठीचार्ज किया। तोड़फोड़ के दौरान भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे। उनका कहना था कि अंबेडकर का अपमान अमित शाह ने नहीं, बल्कि कांग्रेस ने किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. भारत-PAK टीमें एक-दूसरे की जमीन पर नहीं खेलेंगी; चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगी। ICC के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तानी टीम भी 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. गडकरी बोले-महिलाएं बढ़ीं तो पुरुषों को 2 पत्नियां रखनी पड़ेंगी, लिव इन रिलेशनशिप गलत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा, ‘समाज में लिंगानुपात (सेक्स रेश्यो) का संतुलन जरूरी है। अगर प्रति 1000 पुरुषों पर 1500 महिलाएं होंगी तो पुरुषों को 2 पत्नियां रखने की इजाजत देनी पड़ सकती है। लिव इन रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट गलत है। समलैंगिक विवाह भी सामाजिक ढांचे को ध्वस्त कर देगा।’ भारत में सेक्स रेश्यो के आंकड़े क्या कहते हैं: 2011 की जनगणना के मुताबिक, भारत में प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएं हैं। 2021 में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में प्रति 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. अश्विन के पिता बोले- बेटे ने अपमान की वजह से संन्यास लिया; अश्विन बोले- पिता मीडिया फ्रेंडली नहीं, उन्हें अकेला छोड़ दें भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन के पिता रविचंद्रन ने कहा कि उनका बेटा प्लेइंग-11 में नहीं चुने जाने से नाराज था। उन्होंने कहा, ‘बेटे को विदेश में युवा ऑफ स्पिनर से रिप्लेस होना अपमान की तरह लग रहा था। शायद इसी के चलते उसने संन्यास लिया।’ हालांकि अश्विन ने पिता के बयान का खंडन करते हुए X पर लिखा, ‘पापा मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं, उन्हें अकेला छोड़ दें।’ BGT में एक ही मैच खेल सके अश्विन: आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के एक ही मैच में खेलने का मौका मिला। पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-11 में इकलौते स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर रहे, वहीं एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में अश्विन शामिल किए गए। जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिला> मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन को लगा कि वह अब टीम के फर्स्ट चॉइस ऑफ स्पिनर नहीं रहे इसलिए उन्होंने पर्थ टेस्ट के बाद ही रिटायरमेंट का प्लान बना लिया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. किसान नेता डल्लेवाल की हालत बिगड़ी, पंजाब सरकार से SC बोला- उनकी सेहत आपकी जिम्मेदारी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 24 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अचानक बेहोश होकर गिर गए, हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक और मल्टी-ऑर्गन फेलियर का खतरा है। उधर, किसान आंदोलन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा- 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल को सही बता रहा है। किसान संगठन सभी फसलों पर MSP समेत 13 मांगों को लेकर फरवरी 2024 से आंदोलन कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर TV जर्नलिस्ट से भिड़े, परिवार की फोटो ले रही थी विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंची थी, कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ थे। तभी चैनल-7 की महिला जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया। कोहली ने परिवार की तस्वीरें डिलीट करने को कहा। जिस पर पत्रकार ने बताया कि बच्चों की तस्वीरें नहीं खींची गई हैं। फैमिली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं कोहली: कोहली अपनी फैमिली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं, खासकर अपने बच्चों को। उन्हें कई बार मीडिया से बच्चों की फोटो नहीं लेने की रिक्वेस्ट करते देखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी पब्लिक प्लेस पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… इंडियन आर्मी ने बाइक स्टंट के 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए आर्मी सर्विस कॉर्प्स की मोटरसाइकिल टीम ‘टॉरनेडो’ ने स्टंट के 3 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। सूबेदार प्रदीप ने 361 किमी तक उल्टी दिशा में मोटरसाइकिल चलाने का रिकॉर्ड बनाया। हवलदार मनीष ने बिना हैंडल पकड़े बैठकर 2.3 किमी तक बाइक चलाई। वहीं सिपाही सुमित तोमर ने बिना हैंडल पकड़े और बिना बैठे 1715 मीटर की दूरी तय की। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कर्क राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। सिंह राशि के लोगों को नौकरी में मनचाही जिम्मेदारी मिल सकती है, जानिए आज का राशिफल आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े

05:15