राजस्थान में पहली बार सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (जयपुर) में हार्ट और लंग्स का ट्रांसप्लांट एक साथ किया जाएगा। इसके लिए हेलिकॉप्टर से झालावाड़ से जयपुर ऑर्गन लाए जा रहे हैं। हेलिकॉप्टर एसएमएस के मेडिकल कॉलेज में उतरेगा। जहां से ग्रीन कोरिडॉर बनाकर एसएमएस अस्पताल तक ऑर्गन पहुंचाए जाएंगे। एक लीवर और एक किडनी को जोधपुर एम्स ले जाया जाएगा। झालावाड़ के एक युवक विष्णु (33) का मेडिकल कॉलेज में ब्रेनडेड के बाद अंगदान हुआ है।
Post Views: 4