UP के संभल में हिंसा का गुरुवार को पांचवां दिन है। हिंसा से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स दूसरे युवक को ‘सामान’ लेकर जामा मस्जिद के पास बुला रहा है। दूसरे युवक ने पूछा कि कहां आना है तो कहा कि जुबैर के घर के पास आना है। सूत्रों ने बताया आरोपियों के मोबाइल से यह ऑडियो पुलिस ने रिकवर किया। दावा किया जा रहा है कि सामान शब्द का मतलब हथियार से है। इधर, सपा नेता रामगोपाल यादव ने अजमेर शरीफ मुद्दे पर कहा- छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं। कोई मतलब नहीं है इसका। प्रशासन ने संभल में दो दिन के लिए और इंटरनेट बंद कर दिया। इधर, भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- जानबूझकर दंगा भड़काना, खुलेआम फायरिंग करना, पथराव करना, इस तरह की चीजें उत्तर प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इनके पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। संभल हिंसा के पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…