Drishyamindia

रिपोर्टिंग के दौरान भास्कर डिजिटल रिपोर्टर पर लेपर्ड का हमला:सीकर में किसान सहित 4 लोगों के मुंह-हाथ पर मारा पंजा

Advertisement

सीकर में तेंदुए ने दो लाेगों पर हमला कर दिया। मंगलवार सुबह लेपर्ड ने एक किसान पर हमला किया था, इसके बाद से ही उसे एक खेत में ट्रेंकुलाइज करने की कोशिशें जारी थी, तभी शाम को इस घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंचे दैनिक भास्कर डिजिटल के रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर पर भी लेपर्ड ने पीछे से हमला कर दिया। लेपर्ड ने भास्कर रिपोर्टर के मुंह पर पंजा मारा है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेपर्ड सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास स्थित कुड़ली गांव में सबसे पहले सुबह 10:45 के करीब देखा गया था। वह खेत में काम कर रहे किसान पर झपट्‌टा मारकर भाग गया। इसके बाद एक एक पेड़ के नीचे बैठ गया था। घटना स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर ही लोहार्गल और शाकंभरी की पहाड़ियां है। संभावना है कि इन पहाड़ियों से लेपर्ड आया है। खेत में अचानक भागने लगा तेंदुआ, मची अफरा-तफरी
खबर को कवर करने के लिए भास्कर रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर मौके पर थे। इस दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। लेपर्ड खेत में स्पीड में भागने लगा और अचानक पीछे से रिपोर्टर पर झपट़्टा मार दिया। तेंदुए ने रिपोर्टर के जैकेट पर झपट्‌टा मारा। रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर ने जान बचाने के लिए हाथ झटका तो उनके चेहरे पर पंजा मारा और भाग गया। किसान के कंधे और मुंह पर मारा पंजा
ग्रामीण अरविंद कुमार ओला ने बताया- गांव में बजरंग लाल गुर्जर एक खेत को किराए पर लेकर खेती कर रहा है। वह सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। घायल किसान ने बताया कि लेपर्ड अचानक आया और मुझे नीचे गिरा दिया। इसके बाद मेरे कंधे और मुंह की तरफ हमला किया। पास ही पार्क एवेन्यू होटल है, जिसके सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड रिकॉर्ड हुआ है।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े