Drishyamindia

वित्तमंत्री बोलीं- बैंक गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM थीं:राहुल ने कहा था- मोदी सरकार में सरकारी बैंक सिर्फ अमीरों की फाइनेंसर

Advertisement

सरकारी बैंकों को लेकर राहुल गांधी के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। वित्त मंत्री ने कहा- राहुल का बयान बेबुनियाद हैं। उन्हें यूपीए सरकार की याद करनी चाहिए, जब सरकारी बैंकें गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM हुआ करती थीं। दरअसल वित्त मंत्री का यह बयान तब आया। जब राहुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर सरकारी बैंकों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। राहुल ने कहा था कि, सरकारी बैंकों का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि गरीबों को लोन मिल सके। लेकिन आज केंद्र सरकार में इन बैकों का इस्तेमाल सिर्फ अमीरों के फाइनेंसर के तौर पर रह गया है। जानिए कहां से शुरू हुआ ये विवाद… यह पूरा विवाद राहुल गांधी के एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ। राहुल ने 11 दिसंबर की दोपहर 12 बजे के करीब X पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफिसर्स के एक डेलीगेशन से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल ने लिखा, आज मैंने एक डेलीगेशन से मुलाकात की, जिन्होंने हमारी सरकारी बैंकों की स्थिति और आम लोगों पर इसके प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि, सरकारी बैंकों में आम लोगों तक सर्विस पहुंचाने की बजाय प्रॉफिट को प्राथमिकता दी जा रही है। मोदी सरकार को इन बैंकों का इस्तेमाल अपने धोखेबाज दोस्तों के लिए बंद करना चाहिए। वित्त मंत्री का पलटवार, बोलीं- यूपीए सरकार में बैंकों की सेहत बिगड़ी
राहुल के इस बयान का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़े पोस्ट के साथ दिया। वित्त मंत्री ने लिखा- राहुल की बेबुनियाद बयानबाजी फिर से सामने आ गई है। भारत के बैंकिंग क्षेत्र, खासकर पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) में पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। क्या विपक्ष के नेता से मिलने वालों ने उन्हें नहीं बताया कि कांग्रेस के UPA शासन के दौर में कॉरपोरेट क्रेडिट के केंद्रीकरण और अंधाधुंध लोन बांटने से ही PSBs की सेहत बिगाड़ दी थी? तब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सत्ता में बैठे लोगो के खास मित्रो के लिए ‘ATM’ की तरह इस्तेमाल किया जाता था। दरअसल, UPA शासन के दौरान ही बैंक कर्मचारियों को डराकर, ‘फोन बैंकिंग’ के जरिए अपने चहेतों को मनमाने लोन देने पर मजबूर किया जाता था। क्या विपक्ष के नेता से मिलने वालों ने उन्हें नहीं बताया कि हमारी सरकार ने 2015 में ‘एसेट क्वालिटी रिव्यू’ शुरू करके UPA सरकार की इसी ‘फोन बैंकिंग’ की काली करतूतों को उजागर किया? राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया: पूछा- आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है संसद में 9 दिसंबर को राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की। राहुल ने मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर करीब 8 सवाल किए। पढ़ें पूरी खबर…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े