Drishyamindia

शादी से पहले अडाणी के बेटे जीत का संकल्प:हर साल 500 लोगों को शादी के लिए ₹10 लाख देंगे, 7 फरवरी को दिवा शाह से शादी करेंगे

Advertisement

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी 7 फरवरी को दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के फेरे से पहले उन्होंने हर साल 500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया है। दरअसल, बुधवार को जीत अडाणी ने अहमदाबाद में 21 नवविवाहित दिव्यांग पति-पत्नियों से मुलाकात की। साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की। जीत और दिवा की सगाई साल 2023 में हुई थी। दिवा का परिवार सूरत में हीरा कारोबार से जुड़ा हुआ है। गौतम अडाणी ने ट्वीट में कहा;- जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह मंगल सेवा मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे भरोसा है कि इस कोशिश से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। गौतम अडाणी ने 2 तस्वीरें शेयर कीं… मार्च 2023 में सगाई हुई थी
जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी। दोनों की शादी अहमदाबाद में होनी है। दिवा के पिता जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं। कंपनी को मुंबई और सूरत में हीरों का कारोबार है। जीत और दीवा जैमिन की सगाई को काफी प्राइवेट रखा गया था, इसलिए इसकी जानकारी काफी लेट सामने आई है। उनके सगाई समारोह की एक तस्वीर सामने आई है। कपल इसमें पेस्टल टोन में ट्रेडिशनल पोशाक पहने दिख रहा है। गौतम अडाणी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम करण अडाणी और छोटे का नाम जीत अडाणी है। करण की शादी देश के जाने-माने कॉरपोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है। 2019 में अडाणी ग्रुप में शामिल हुए थे जीत
जीत अडाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई की है। वह 2019 में अडाणी ग्रुप में शामिल हुए और वर्तमान में ग्रुप फाइनेंस के वाइस प्रेसिडेंट हैं। वह अडाणी एयरपोर्ट्स और अडाणी डिजिटल लैब्स को ली़ड करते हैं। वहीं दिवा हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन की कंपनी सी दिनेश की स्थापना चीनू दोशी और दिनेश शाह ने की थी। दर्जनों कारोबार में शामिल अडाणी ग्रुप
रेलवे, हवाई अड्डे से लेकर बंदरगाह तक ऐसे दर्जनों कारोबार हैं, जहां अडाणी समूह का बड़ा दखल है। अडाणी समूह अप्रैल 2022 में 20 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाले समूह में शामिल हुआ था। टाटा और अंबानी के बाद यह मुकाम हासिल करने वाला भारत का तीसरा समूह है। अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। ये खबर भी पढ़ें… महाकुंभ में अडाणी ने खुद बनाया हलवा-पूड़ी, पत्नी संग गंगा आरती की; कहा- मेरे बेटे की शादी आम लोगों की तरह होगी बिजनेसमैन गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे। वह महाकुंभ 1.30 घंटे रहे। इस दौरान कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की। अपने बेटे जीत अडाणी की शादी पर गौतम अडाणी ने कहा- जीत की शादी 7 फरवरी को है। पूरी खबर पढ़ें …

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े