Drishyamindia

शाह बोले- JMM-कांग्रेस झारखंड को ATM बनाना चाहती है:सोनिया गांधी बार-बार राहुल बाबा का प्लेन उड़ा रही हैं, लैंड नहीं कर पा रहा

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गिरिडीह में जनसभा की। इसमें उन्होंने एक बार फिर धारा 370, बांग्लादेशी घुसपैठ और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस-झामुमो सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- हेमंत सरकार का समय समाप्त हो गया है। सुन लो घुसपैठियों अब तुम्हारा भी समय खत्म हो गया है। एक-एक को चून कर बाहर करेंगे। कायदे से नहीं मानेंगे तो उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे। शाह ने कहा- सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को कई बार लॉंच किया, हर बार फेल हो गईं। राहुल बाबा के प्लेन को 20 बार उड़ाया गया, लैंड नहीं कर पा रहा है। 21वीं बार भी बाबाधाम के एयरपोर्ट पर क्रैश हो जाएगा। अमित शाह के भाषण की मुख्य बातें 1. धारा 370 कभी वापस नहीं आएगा उन्होंने कहा- कश्मीर भारत का है। इसे कोई नहीं ले सकता। ऑर्टिकल 370 अब नहीं हट सकता। राहुल गांधी का इरादा पूरा नहीं होने देंगे। शाह ने कहा- 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार में आतंकी हमले होते थे, कुछ नहीं होता था। मोदी सरकार में पुलवामा में अटैक हुआ, हमने मुंहतोड़ जवाब दिया। 2. हेमंत सोरेन जले हुए ट्रांसफार्मर है गृहमंत्री ने कहा- बिना ट्रांसफार्मर के बिजली घर में आती है क्या? हेमंत सोरेन जले हुए ट्रांसफार्मर हैं। ये अब बिजली नहीं दे सकते। इसलिए इनको बदलना नहीं उखाड़ कर फेंक देना है। 3. पहले चरण में INDIA का सूपड़ा साफ गृहमंत्री ने कहा- कल पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया। अभी पेपर लीक कर देते हैं। इस चरण में INDIA का सूपड़ा साफ हो गया है। आलमगीर आलम के घर मिले पैसे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा- भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई का हिसाब लेंगे, बस आप भाजपा का सरकार बना दो। 4. मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देंगे शाह ने एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण का राग छेड़ा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार मुस्लिमों को आरक्षण देने की हिमायती है। भाजपा का एक भी विधायक रहा तो ये कानून लागू नहीं करने देंगे। शाह की आज इसके अलावा गांडेय और डुमरी में भी सभा है। तीन सभा में दो सभा बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में और एक सभा आजसू उम्मीदवार के पक्ष में की जाएगी। राज्य में दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। ———————————– ये खबर भी पढ़ें: शाह बोले-सरकार बनते ही झारखंड में घुसपैठियों की पहचान करेंगे:आदिवासी लड़कियों से शादी करने पर भी इन्हें जमीन नहीं मिलेगी झारखंड विधानसभा के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया। उन्होंने कहा- हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। घुसपैठिए ने आदिवासी लड़की से शादी की तो जमीन उसके नाम नहीं होगी। हम झारखंड में सरकार बनते ही घुसपैठियों की पहचान के लिए कमेटी बनाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े