प्रफुल्ल साड़ी जबरन वसूली का मामला 2003 से सूरत कोर्ट में चल रहा है, जिसमें आरोपियों में शिल्पा शेट्टी के माता-पिता के साथ डॉन फजलु रहमान भी शामिल हैं। हालांकि, आज कोर्ट की सुनवाई में अनुपस्थित रहने से शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी और डॉन फजलू दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अदालत ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। मामले में आगे की कार्यवाही 11 अप्रैल को होगी। आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा गया था
सूरत अदालत ने आरोपियों के वकीलों को मौखिक रूप से सूचित किया था कि आरोपी अदालत में उपस्थित रहें, लेकिन इसके बावजूद दोनों नदारद रहे। इस मामले में सीडी एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है, जिसे भी अदालत में साक्ष्य के रूप में पेश किया जाना था, इसलिए सभी आरोपियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया। इस सीडी में शिकायतकर्ता को दी गई धमकियों में किसकी आवाज थी और किसकी नहीं, इसकी पुष्टि के लिए आरोपी की उपस्थिति आवश्यक थी। अब जानिए रंगदारी का पूरा मामला साल 1998 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने प्रफुल्ल साड़ी का विज्ञापन करने का अनुबंध किया था। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी और प्रफुल्ल साड़ी के मालिक पंकज अग्रवाल के बीच भुगतान को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि जब पंकज अग्रवाल ने शिल्पा शेट्टी को भुगतान करने से इनकार किया, तो शिल्पा के माता-पिता ने डॉन फजल उल रहमान के जरिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। जमानत पर है डॉन फजल उल रहमान फजल उल रहमान ने प्रफुल्ल साड़ी के मालिक पंकज अग्रवाल को 22 अलग-अलग नंबरों से धमकी दी थी। 2003 में उसके खिलाफ सूरत पुलिस में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद फजल दुबई भाग निकला था। वापस भारत आने पर 2009 में उसे अरेस्ट कर सूरत की कोर्ट में पेश किया गया था।