Drishyamindia

सवाई माधोपुर में टाइगर ने युवक को मार डाला:रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे खेत में किया हमला; 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा

Advertisement

सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव में टाइगर ने एक व्यक्ति को मार डाला। वह नेशनल पार्क के पास सटे खेत में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टाइगर शव को लेकर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो टाइगर शव को छोड़कर जंगल में चला गया। खेत में बकरियां चरा रहा था
जानकारी के अनुसार, भरत लाल मीणा पुत्र रामकल्याण मीणा निवासी उलियाना रणथंभौर नेशनल पार्क की दीवार से सटे खेत में अपनी बकरियां चरा रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टाइगर शव को लेकर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। इसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर शव को छोड़कर जंगल में चला गया। ग्रामीणों ने घटनाक्रम को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा रोड पर जाम लगा दिया। वन अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
सड़क जाम करने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना और कुंडेरा थाना पुलिस वन अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन गुस्साए ग्रामीण अधिकारियों की बात सुनने को ही तैयार नहीं हैं। कई महीनों से इलाके में टाइगर का मूवमेंट
ग्रामीण रामनारायण के अनुसार टाइगर पिछले तीन महीने में इस इलाके में 35 भैंस और 20 बकरियों का शिकार कर चुका है। टाइगर का मूवमेंट आबादी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बना हुआ है। वन विभाग को ज्ञापन भी दिया जा चुका है,‌ जिसके बाद भी हालात नहीं बदले हैं। ग्रामीणों ने बताया- भरत 6 भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिवार में पत्नी परसादी, 2 बच्चे और मां गोपाली है। पिता का निधन हो चुका है। 1 अक्टूबर से शुरू हुआ टूरिस्ट सीजन
रणथंभौर में एक अक्टूबर से टूरिस्ट सीजन शुरू हुआ है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में कुल 10 जोन हैं। इनमें दो पारियों में टाइगर सफारी होती है। सुबह‌ की पारी में सफारी सुबह 6 से 9 बजे तक होती है। शाम की शिफ्ट में सफारी दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक होती है। रणथंभौर में फिलहाल 81 बाघ, बाघिन और शावक हैं।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े