हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला। इस दौरान भाजपा सांसद किरेन रिजजू ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को 6 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। जबकि गेंदबाजी में दीपेंद्र हुड्डा का बेहतर प्रदर्शन रहा। बता दें कि रविवार को संसद द्वारा टीबी और स्वास्थ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें लोकसभा स्पीकर इलेवन और राज्यसभा चेयरमैन इलेवन टीम के बीच शानदार क्रिकेट मुकाबला हुआ। जिसमें दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा स्पीकर इलेवन की टीम की तरफ से खेल रहे थे। 6 रन पर आउट हुए हुड्डा क्रिकेट मैच के दौरान लोकसभा स्पीकर इलेवन टीम की तरफ से दीपेंद्र सिंह हुड्डा और मनोज तिवारी की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी। इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 7 गेंद खेली और 6 रन का स्कोर बनाया। वहीं भाजपा सांसद किरेन रिजिजू ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को 6 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। दीपेंद्र हुड्डा ने झटके 3 विकेट क्रिकेट मैच में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा स्पीकर इलेवन टीम की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुल 4 ओवर की गेंदबाजी की। वहीं 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 9 डाट बॉल भी फेंकी। फील्डिंग के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 बल्लेबाजों को रन आउट भी करवाया। जिसकी बदौलत दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से सम्मानित किया।