सोनीपत में शुक्रवार सुबह लखनऊ से आई एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी दो अलग-अलग जगहों पर चल रही है। जिसमें करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के शहजादपुर गांव में हिमांशु पुत्र जयप्रकाश के घर पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। वहीं, भूर्री गांव में योगेश पुत्र प्रेम के घर पर भी छापेमारी जारी है। योगेश गुरुग्राम में काम करता है। फिलहाल टीम किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रही है। दोनों घरों से करोड़ों की संपत्ति मिली है। हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का मामला टीम दोनों के घरों में परिजनों से पूछताछ और दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं सूत्रों से ये भी खबर आ रही है कि जिस तरह से सोनीपत और आसपास के इलाकों में अलग-अलग अपराधियों के गिरोह द्वारा व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं, गिरोह के सदस्य अपने परिचितों के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे। वहीं हवाला के तौर पर भी खातों में पैसे ट्रांसफर होने की बात सामने आ रही है।