Drishyamindia

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार:PA से एक लाख बरामद, लोकसभा चुनाव लड़ चुका, 6 महीने पहले दोनों की मुलाकात हुई थी

Advertisement

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कम PA कुलबीर बेनीवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सोनिया को खरखौदा और कुलबीर को हिसार से पकड़ा गया। दोनों पर टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। ACB ने कुलबीर से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। ACB को शक है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही केस निपटाने के पैसे लेती थी। कुलबीर शनिवार को दिनभर अपने नियाणा गांव स्थित घर पर ही था। परिवार के मुताबिक उसे दिन में किसी का कॉल आया और वह ऑटो मार्केट जाने की बात कहकर चला गया। दोपहर 2 बजे के बाद से उसका फोन बंद आने लगा। कुलबीर हिसार में अपना यूट्यूब न्यूज चैनल चलाता है। वह हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुका है। उसे सिर्फ एक हजार वोट मिले थे। वह जब चर्चा में आया था तब उसका प्रचार के दौरान झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में कुलबीर के कपड़े फाड़ दिए गए थे। कुलबीर ने खुद अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। 6 महीने पहले हुई सोनिया से मुलाकात सोनिया अग्रवाल 6 महीने पहले हिसार में महिला थाने का निरीक्षण करने के लिए आई थीं। तब उनकी मुलाकात कुलबीर से हुई। कुलबीर ने सोनिया अग्रवाल पर इंप्रेशन जमाने के लिए कई सवाल पूछे। कुलबीर यहीं नहीं रुका, वह सोनिया अग्रवाल के पीछे हिसार के वन स्टॉप सेंटर भी पहुंच गया। यहां दोनों के मोबाइल नंबर एक्सजेंस हो गए। नजदीकियां बढ़ती गईं और सोनिया ने कुलबीर को अपना ड्राइवर रख लिया। इसके बाद वह सोनिया के PA का काम देखने लगा। कुलबीर पैसे कमाकर दे रहा था सूत्रों के मुताबिक सोनिया अग्रवाल को कुलबीर ही पैसे कमाकर देता था। इसमें कुलबीर का भी हिस्सा होता था। पुलिस पता लगा रही है कि कुलबीर और सोनिया में कितना कमीशन फिक्स था। सोनिया केसों की सुनवाई के दौरान इस तरह पेश आती थी, जैसे विवाद काफी बड़ा हो। वह अधिकतर महिलाओं से जुड़े केसों में सेटलमेंट के नाम पर पैसों की उगाही करती थी। कुलबीर के जरिए ही पूरा गेम खेला जाता था। 10वीं पास है कुलबीर
2024 में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के मुताबिक कुलबीर की उम्र 40 वर्ष है। उसने खुद को 10वीं पास बताया है। कुलबीर की कुल संपत्ति 17 लाख रुपए है। उस पर 5 लाख का लोन भी चल रहा है। गुरुग्राम में एक क्रिमिनल केस भी दर्ज है। कुलबीर ने लोकसभा चुनाव में हारने के बाद विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों के अपने चैनल के लिए इंटरव्यू किए। उसने नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान, आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चंद्रप्रकाश सहित कई नेताओं के लिए यूट्यूब पर प्रचार भी किया था। इसके बाद कुलबीर ने हाल ही में जींद SP और महिला पुलिसकर्मियों के बीच विवाद पर भी वीडियो बनाकर अपलोड की थी। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए दोनों की गिरफ्तारी का मामला एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार किया गया। दरअसल, जींद के जुलाना के रहने वाले JBT टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को सोनीपत में सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। इसी दौरान कुलबीर ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने इसकी शिकायत ACB को कर दी। इसके बाद ACB ने ट्रैप लगाकर हिसार के हांसी से कुलबीर को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। खरखौदा में ACB ने रेड की इसके बाद टीम सोनीपत के खरखौदा में प्रताप कॉलोनी स्थित सोनिया अग्रवाल के घर पहुंची। उस समय सोनिया घर पर नहीं थी। टीम ने उसे फोन करके बुलाया। जिसके बाद सोनिया खरखौदा के रेस्ट हाउस में पहुंची। इसके बाद टीम दोबारा उनके घर पहुंची। जहां सोनिया के पिता राजेंद्र अग्रवाल और माता के सामने पूरे घर की तलाशी ली गई। यहां पर काफी देर तक घर को बंद रखा गया। घर की तलाशी के बाद ACB की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे सोनीपत के महिला थाने में रखा गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सोनिया के घर से क्या बरामदगी हुई, अभी इसके बारे में ACB ने खुलासा नहीं किया है। ************************** सोनिया अग्रवाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गिरफ्तार किया है। सोनिया अग्रवाल पर एक टीचर का उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के साथ विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े