हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले करनाल से BJP सांसद और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एक्टिव हो गए हैं। मनोहर लाल की टीम अब यूथ पर फोकस करेगी। इसके लिए मनोहर लाल खट्टर का युवाओं से सीधा संवाद कराने का प्लान बनाया गया है। इस संवाद के जरिए हरियाणा के छोरों को खट्टर कौशल और आत्मनिर्भरता का मंत्र देंगे। इसके लिए 21 दिसंबर को रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में युवा गौरवशाली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में मनोहर लाल खट्टर युवा संविधान के सम्मान और स्वाभिमान को अपने जीवन में लागू करने का संकल्प दिलाएंगे। इस समारोह की खास बात यह होगी कि प्रदेशभर से युवा जुटेंगे, जिसमें युवा उद्यमी, युवा सरपंच और खिलाड़ी शामिल होंगे। अब जानिए, BJP क्यों कर रही यूथ पर फोकस 1. हरियाणा में 94 लाख युवा वोटर हरियाणा में 94 लाख के करीब युवा वोटर हैं। इनमें 18-19 आयु वर्ग के कुल 5,01,682, 20 से 29 आयु वर्ग के 41,86,591 और 30 से 39 आयु वर्ग के 47,18,662 वोटर शामिल हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में युवाओं ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में युवाओं पर भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने फोकस किया था। भाजपा ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता का भी ऐलान किया है। 2. बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी बड़ा मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देकर देशभर में नौकरियां का मिशन मेरिट मॉडल तैयार किया था, जिसे भाजपा ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में भी मुद्दा बनाया। ये मुद्दा दोनों चुनावों में प्रभारी रहा। चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही अन्य बड़े नेताओं ने अपने चुनावी दौरे के दौरान इस मुद्दे को उठाया। भाजपा ने अपने 10 साल से अधिक के कार्यकाल में एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी दावा किया। 3. चुनावों में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा हरियाणा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में बेरोजगार युवाओं को अपनी तरफ करने के लिए भाजपा ने प्रदेश के युवाओं को 2 लाख पक्की नौकरी देने का वादा किया। इसके अलावा 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर पैदा करने की बात भी भाजपा कर रही है। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के माध्यम से मासिक स्टाइपेंड की सहायता उपलब्ध कराने का वादा भी किया गया। ********************** निकाय चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव, 4 फरवरी से पहले कराने की तैयारी हरियाणा में शहरी निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण में 3 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे। राज्य चुनाव आयोग की योजना 4 फरवरी से पहले ये चुनाव संपन्न कराने की है। पढ़ें पूरी खबर