Drishyamindia

हेमा-मालिनी ने की राजस्थान के बाबू के ट्रांसफर की सिफारिश:मथुरा MP के पास पहुंचीं पत्नी; कहा- मैं बीमार, पति का भरतपुर ट्रांसफर करवा दीजिए

Advertisement

मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के एक बिजली कर्मचारी के ट्रांसफर की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे लेटर में मथुरा सांसद ने इस विषय पर सहानूभुतिपूर्वक विचार करने के लिए लिखा है। जिस कर्मचारी निरंजन के लिए लेटर लिखा गया है उसका कहना है कि डिजायर उसकी बीमार पत्नी ने की थी। इस मामले में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इस पर फैसला सीएमओ और एमडी स्तर पर होगा। क्या है पूरा मामला? बिजली विभाग के कर्मचारी निरंजन भरतपुर के रहने वाले हैं। अभी उनकी पोस्टिंग हिंडौन सिटी के राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में है। निरंजन ने बताया कि उनके मामा मनोज सिंह ने उन्हें गोद लिया था। अप्रैल 2017 में उनके मामा की मौत हो गई थी। इसके बाद 1 दिसंबर 2017 को अनुकंपा पर उनकी नियुक्ति की गई। तब से वे हिंडौन में हेल्पर ग्रेड-2 के पद पर हैं। निरंजन का कहना है कि उसकी पत्नी मथुरा की रहने वाली हैं। पत्नी बीमार रहती है और एक छोटी बच्ची है। ये बात हेमा मालिनी को बताते हुए ट्रांसफर की सिफारिश की थी। पत्नी का पीहर मथुरा में, इसलिए वहां सिफारिश- निरंजन निरंजन ने बताया- उनकी पत्नी पूनम का पीहर मथुरा में है। उसकी खुद की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है और परिवार की देखरेख सही से नहीं हो पा रही थी। इसी कारण उनकी पत्नी पूनम अपने भाई के साथ मथुरा सांसद हेमा मालिनी के कार्यालय पहुंची। मेरी किसी बड़े लोगों से जान पहचान नहीं है। इसलिए मेरा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा था। परिवार में माता पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। फैमिली में एक 8 साल की बेटी और पत्नी है। ऐसे में बच्ची की भी सही से देखभाल नहीं हो पा रही है। हमारी पारिवारिक स्थिति को बताते हुए पत्नी ने मथुरा सांसद हेमा मालिनी से ट्रांसफर के लिए निवेदन किया था। हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र इसके बाद हेमा मालिनी ने (Ref.No.MPO/5146/25-26/MTR, दिनांक 3 फरवरी 2025) लेटर लिखा। इसमें लिखा गया- पूनम ने अपने पति के ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पारिवारिक परिस्थिति को देखते हुए निरंजन का ट्रांसफर भरतपुर कर दिया जाए। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय और बिजली विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि इस संदर्भ में कोई जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई है। यदि लेटर सीएम साहब के नाम से आया है तो सीधे सीएमओ से एमडी को जाएगा। वहीं, से फैसला होगा कि इस पर क्या करना है।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े