छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर आज (सोमवार) सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र के चौरापावड़ के पास का है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी के मुताबिक घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपी ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक जायलो (SUV) में 13 लोग बैठे थे, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे। वे डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। घायल राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। सात घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। किसी के हाथ में चोट है, तो किसी का सिर फूट गया है। ……………………. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे से संबंधित और भी खबर पढ़ें…. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत: रायगढ़ में पिकअप और बाइक की टक्कर; बलौदाबाजार में हाईवा ने कुचला; लोगों का फूटा गुस्सा छत्तीसगढ़ में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसमें चाचा-भतीजा समेत 3 लोगों की की मौत हो गई। वहीं बलौदाबाजार में ही 2 अलग-अलग हादसों में 5 साल के बच्चे समेत 3 की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…