Drishyamindia

MP-राजस्थान सहित 10 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट:भोपाल में 53 साल बाद सबसे ठंडी रात, टेम्परेचर 3.3ºC रहा; 13 राज्यों में कोहरा रहेगा

Advertisement

मौसम विभाग ने मंगलवार को MP-UP, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर सहित 10 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। 13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है। मध्य प्रदेश में 12 जिलों में कोल्ड वेव का असर है। सोमवार को पचमढ़ी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, यहां का टेम्परेचर 1.9ºC रहा। भोपाल में 53 साल बाद में दिसंबर महीने में सोमवार की रात सबसे ज्यादा ठंडी 3.3ºC रही। 1971 में तापमान 3.6ºC दर्ज किया गया था। दिल्ली में दिसंबर महीने में चौथी बार तापमान 5.0ºC से नीचे गया। सोमवार को ये 4.5ºC था। जो सामान्य से 4.1ºC है। इसके साथ ही दिल्ली में कोल्ड वेव का असर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी कोल्ड वेव रहेगी। मौसम विभाग ने राजस्थान में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) के अलावा दूसरे शहरों में पारा शून्य या माइनस में रहने का अनुमान है। 20 दिसंबर के बाद सर्दी में कमी आने की संभावना है। फतेहपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में मिनिमम टेम्परेचर 0.6ºC था। नारनौल में तापमान 1.4ºC रहा। राज्य के 16 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट अलर्ट है। महाराष्ट्र, तेलंगाना में भी तापमान में कमी आ रही है। साथ ही इन राज्यों के कुछ जिलों में कोल्ड वेव का असर है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में टेम्परेचर में तेजी से कमी आएगी। अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम 18 दिसंबर: 5 राज्यों में बारिश, राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट 19 दिसंबर: MP में कोल्ड वेव नहीं चलेगी, दक्षिणी राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के 3 कारण

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े