मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित 12 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। मध्य प्रदेश कोल्ड डे चपेट में है। रविवार को हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 1.0ºC पहुंचा। ये इस सीजन में प्रदेश यह सबसे कम तापमान है। जो मनाली 3.6ºC, शिमला 12.2ºC , देहरादून 4.8ºC और मंडी 1.4ºC से भी कम रहा। राज्य में क्रिसमस (25 दिसंबर) से सर्दी का पीक शुरू होगा। विंड चिल फैक्टर (हवा में ज्यादा ठंडक) के कारण 31 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का दौर पड़ेगा। सर्दी के अंत तक इस पूरे सीजन में कड़ाके की सर्दी वाले दिनों की संख्या 45 तक हो सकती है। नवंबर से इसकी शुरुआत हो गई थी। नवंबर में 36 साल बाद ऐसी कड़ाके की सर्दी पड़ी थी। इसकी खास वजह जेट स्ट्रीम है। यह जमीन से लगभग 12 किमी ऊंचाई पर चलने वाली तेज हवा है। इसकी रफ्तार 200 से 234 किमी प्रति घंटे है। यह देश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय है। दिल्ली में रविवार को मिनिमम टेम्परेचर सामान्य से 3.1ºC से कम 4.9ºC तक गिर गया, लेकिन कोल्ड वेव की स्थिति नहीं बनी। सोमवार को कई जगहों पर हल्के से थोड़ा ज्यादा कोहरा रह सकता है। पंजाब के फरीदकोट में रविवार को सबसे कम तापमान 1.0ºC दर्ज किया गया था। हरियाणा में हिसार सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां टेम्परेचर 1.7ºC था। जम्मू-कश्मीर में के श्रीनगर में तापमान -3.4ºC रहा। कश्मीर में दिन का तापमान बढ़ने से कोल्ड वेव से लोगों को थोड़ी राहत मिली। जम्मू-कश्मीर से बर्फबारी की तस्वीरें… अगले दो दिन कैसे रहेगा मौसम 17 दिसंबर: 4 राज्यों में बारिश, हरियाणा-UP में घना कोहरा 18 दिसंबर: 5 राज्यों में बारिश, राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के 3 कारण