पूर्णिया पुलिस ने अंतरजिला लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने पूर्णिया, मधेपुरा और सहरसा में अब तक लूटपाट की 13 घटनाओं को अंजाम दिया था। रूपेशवरी ओपी के डिवरा रोड में बीते 29 जनवरी को व्यापारी से हुई 1 लाख की लूट मामले को भी इसी गिरोह ने अंजाम तक पहुंचाया था। पुलिस ने लूटकांड में शामिल गिरोह के 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।इनके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतुस और लूटी गई कैश में से 3500 रुपए भी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। इनके ऊपर जानकीनगर थाना, बड़हरा थाना, मधेपुरा थाना और सहरसा थाना को मिलाकर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए तीन बदमाशों में से दो बदमाश मधेपुरा जबकि एक पूर्णिया का रहने वाला है। जिनकी पहचान मधेपुरा के मुरलीगंज थाना के परमानन्दपुर निवासी हलचल कुमार, मुरलीगंज थाना के तिलकोरा निवासी सरोज कुमार और पूर्णिया के जानकीनगर थाना के लादूगढ़ निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। 29 जनवरी को व्यापारी से 1 लाख की लूट हुई थी घटना की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रूपेशवरी ओपी के डिवरा रोड में बीते 29 जनवरी को व्यापारी से 1 लाख की लूट हुई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लादूगढ़ स्थित हटिया टोल में छिपे हुए हैं। जिसके बाद मेरे निर्देश पर बनमनखी SDPO सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने लादूगढ़ स्थित हटिया टोल में छापेमारी कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा। इनके पास से 2 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतुस, लूटी गई कैश में से 3500 रुपए , आधार कार्ड, दो मोबाईल और एक बाइक भी जब्त किया है। पूछताछ में बदमाशों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। हलचल कुमार और सरोज कुमार से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि इन बदमाशों के द्वारा अंतर जिला लूट-पाट करने का एक गिरोह बनाया गया है। इस गिरोह के द्वारा पूर्णिया में 3, मधेपुरा में 5 और सहरसा में 5 मामलों को मिलाकर अब तक 13 लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बदमाश हलचल कुमार और सरोज कुमार पर अलग-अलग थाना में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।