Drishyamindia

अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार:शेखपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा, नालंदा से चोरी की गई बाइक बरामद

Advertisement

शेखपुरा में पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बाऊ घाट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान घाट कुसुंभा हाइस्कूल के पास से इन बदमाशों को पकड़ा है। तीनों आरोपी लखीसराय जिले के भानपुर गांव के रहने वाले हैं। थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर लखीसराय के बड़हिया की तरफ से आ रहे थे। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन सब इंस्पेक्टर कौशर आलम और एएसआई विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। जांच में पता चला कि बरामद बाइक नालंदा जिले के बिहारशरीफ के एक व्यक्ति की है। जिस पर सिवान जिले के एक स्प्लेंडर बाइक का नंबर प्लेट लगा हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन कुमार, मिथिलेश कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल पुलिस ने बताया कि बदमाश लखीसराय से शेखपुरा में कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े