मुजफ्फरपुर में अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कटरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की लिए भेज दी है। मृतक युवक कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी अरुण राम का पुत्र नीतीश कुमार (20) है। नीतीश के पिता रोज के हिसाब से मजदूरी का काम करते हैं। मृतक के चाचा दशरथ राम ने बताया कि मैं दिहाड़ी मजदूरी करके घर आ रहा था। राजा डीह के पास काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई थी। पास जाकर देखा तो मेरा भतीजा घायल घायल अवस्था में था। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस उसे इलाज के लिए लेकर गई। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। कटरा थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि शुक्रवार की शाम को करीब 8 बजे करीब सूचना मिली थी कि राजा डी के पास एक युवक को ठोकर लग गया है। उसके बाद 112 की टीम भी पहुंची थी। युवक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया है। युवक कटरा थाना क्षेत्र के धनौर का रहने वाला है। पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।