आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव स्थित पंचायत भवन के समीप बुधवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा,-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनिया गांव वार्ड नंबर तीन निवासी नागेंद्र कुमार चौबे का 22 वर्षीय पुत्र अरुणोदय राज है। वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक के चचेरे भाई अंबिकेश कुमार ने बताया कि वह बुधवार को आरा किसी दूसरे कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आया था। इंटरव्यू देने के बाद जब बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी बीच कसाप गांव स्थित पंचायत भवन के समीप विपरीत दिशा से आ रही किसी अज्ञात वाहन या पशु से चकमा खाकर बाइक का अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में जाकर टकरा गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय घटनास्थल पहुंची और पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
