भास्कर न्यूज | रोहतास रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर से तारडीह जाने वाला सड़क पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। रोहतास गढ़ पंचायत के मुखिया नागेंद्र यादव ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र उरांव उम्र करीब 22 वर्ष, पिता कामेश्वर उरांव ग्राम हरैया का निवासी था। बताया कि शैलेंद्र उरांव हरैया अपने घर से बाजार करने रोहतास जा रहा था। उसी क्रम में यह ह्रदय विदारक घटना घटी। घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर सासाराम पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था और परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार सड़क निर्माण कंपनी में चल रही अज्ञात हाईवा से बाईक की टक्कर हुई जिसे घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत हो गई।
Post Views: 4