Drishyamindia

अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी चला बुलडोजर:सुपौल में समस्याओं का समाधान अधूरा, दो दिन में 250 से अधिक घर-दुकानें हटी

Advertisement

सुपौल के सिमराही नगर पंचायत में प्रशासन की ओर से एनएच-27 और एनएच-106 किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। अब तक 250 से अधिक घर और दुकानें हटाई गईं। इस अभियान में राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया, बीडीओ ओम प्रकाश और करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। प्रारंभिक कार्रवाई राघोपुर थाना के पास और सिंचाई विभाग के आगे एनएच-106 से शुरू हुई और फिर एनएच-27 तक पहुंची। जेपी चौक के पास भी प्रतापगंज रोड और करजाइन रोड पर कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जमीन अधिग्रहण में भेदभाव का आरोप लोगों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण में जिला प्रशासन और एनएचएआई ने उनके साथ भेदभाव किया है। कई लोगों को न्यायालय से पक्ष में फैसला मिलने के बावजूद मुआवजा नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि सड़क जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन प्रशासन को मुआवजा देकर रैयतों की समस्या भी हल करनी चाहिए। सर्विस रोड की मांग स्थानीय नागरिकों का मानना है कि सिमराही बाजार की समस्या का समाधान तभी संभव है, जब एनएच-27 और एनएच-106 के किनारे सर्विस रोड बनाई जाए। इससे सड़क जाम और दुर्घटनाओं की समस्या का स्थायी समाधान होगा। अवैध गुदरी हाट हटाने की कार्रवाई अभियान के दौरान एनएच-27 किनारे अवैध गुदरी हाट को भी खाली कराया गया। अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि यदि गुदरी हाट दोबारा लगाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्या का आंशिक समाधान दो दिनों के अभियान में केवल 10% अतिक्रमण ही हटाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल खानापूर्ति है और सिमराही बाजार की समस्या का समाधान तभी होगा जब पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा। राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया ने कहा कि निर्धारित समय में अभियान पूरा नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही नई तारीख तय कर सिमराही बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े