बिहार में अगले वर्ष 2025 में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर अभी से ही जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी कांसेप्ट पर अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट करने में जुट गया है। इसी कड़ी में आज जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. सरफराज आलम के नेतृत्व में साहेबपुर कमाल विधान सभा क्षेत्र के परवल टोला में जुमा की नमाज के बाद अतिपिछड़ा समाज के अल्पसंख्यकों को एकजुट किया गया। जहां अल्पसंख्यकों के हित में किए जा रहे कामों को विस्तार से बताया गया। नीतीश कुमार से काफी उम्मीदें हैं जिलाध्यक्ष मो. सरफराज आलम ने बताया कि साहेबपुर कमाल विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक अतिपिछड़ा समाज की आबादी है। जहां चुनाव में अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक समाज निर्णायक भूमिका निभाता है। इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र के अतिपिछड़ा समाज के लोगों को नीतीश कुमार से काफी उम्मीदें हैं। विधानसभा चुनाव में अतिपछड़ा समाज के लोगों को ही प्रत्याशी घोषित करेगी। इस दौरान परवल टोला स्थित जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मो. सैय्यद ने अपने समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष मो. सरफराज ने मो. सैय्यद को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से पंचायत अध्यक्ष के पद मनोनीत कर जदयू में शामिल कराया। इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष चौधरी अफजल, प्रखंड अध्यक्ष मो. गुलजार और मो. सैय्यद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।