भास्कर न्यूज | मुंगेर नोट्रेडेम एकेडमी जमालपुर के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर गुरुवार की शाम सतरंगी हो गयी। प्रार्थना के स्वर से शुरू हुई शाम क्रिसमस कैरोल के साथ समाप्त हुई। नोट्रेडेम एकेडमी के 75 वर्षों के शानदार और स्वर्णिम इतिहास को सिस्टर मीना ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में उन्होंने दो एलुमिनाई पुष्कर आनंद और अंशु प्रिया के उल्लेखनीय उपलब्धि का उल्लेख किया। प्लेटिनम जुबली को खास बनाने के लिए कोरियोग्राफर चितरंजन नायक को धन्यवाद दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि डीएम अवनीश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि सिस्टर टेसी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सीनियर सिस्टर एवं टीचर्स को सम्मानित किया गया। डीएम ने बच्चों से कहा कि सोशल मीडिया का अच्छे कार्यों में इस्तेमाल करना चाहिए। अभिभावकों से उन्होंने अपील की बच्चों को निखारने में मदद करें। अपनी अपेक्षाओं को इसपर मत थोपें। म्यूजिकल नाइट के रूप में जोसेफ दी टेक्निकलर ड्रीम कोर्ट की शानदार म्युजिकल प्रस्तुति सैकड़ों बच्चों ने दी। सीनियर स्टूडेंट्स श्रेयस और माही ने प्लेटिनम जुबली समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर सिस्टर रूपा, सिस्टर रोशनी, सिस्टर सुप्रिया, सिस्टर शुभा, अल्पना सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।