सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा के भीसा शमशान स्थित स्थित दुर्गा मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना शुक्रवार के देर रात की है। हालांकि, घटना की जानकारी सुबह मिली। जब पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए उठे तो देखा कि माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं मूर्ति का वस्त्र और शस्त्र की चोरी कर ली गई है। घटना के बाद से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। घटना की सूचना डुमरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर डुमरा थाना की पुलिस और वरीय अधिकारी डीएसपी सदर रामकृष्ण मौके पर पहुंचे। जहां मामले की जांच कर रहे है। मूर्ति के चेहरे को किया क्षतिग्रस्त मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह देर रात भगवान को भोग लगाने के बाद खुद खाना खाया और सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह 5 बजे जब वो उठे और मंदिर में गए तो पता चला कि, मंदिर में स्थापित माता दुर्गा के मूर्ति के चेहरा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वही, उनके हाथ का शस्त्र के साथ माता की चुंदड़ी भी ले गया है। असामाजिक तत्वों ने शांति को भंग करने का किया प्रयास वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने नवीन ठाकुर ने बताया की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। जहां लोग काफी आक्रोशित थें। हालांकि, उन्हें समझा बुझाकर शांत कराए है। घटना को लेकर बताया कि यह घटना किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा दिया गया है। जो शांति व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहता है।