Drishyamindia

असामाजिक तत्व ने खलिहान में रखें 1500 धान की बोझा में लगाई आग

Advertisement

भास्कर न्यूज़ | कलेर परासी थाना क्षेत्र के मसदपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि को असामाजिक तत्व के लोगों ने खलिहान में रखें 7 बिधा के धान की बोझा में आग लगा दिया। घटना करीब 10 बजे रात्रि की है जब लोग खाना खाकर अपने-अपने आश्रय में सोने चले गए थे। तभी खलिहान से आग की लपटे एवं धुएं तथा अनाज जलने की दुर्गंध के कारण लोगों ने एहसास किया कि खलिहान में आग लगी हुई है। इस दौरान जो जैसे था वह पारंपरिक संसाधन के साथ आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन रात्रि एवं ठंड के कारण लोग आग पर काबू नहीं पा सके तत्पश्चाप फायर ब्रिगेड की मशीन के द्वारा जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और देखते ही देखते खलिहान में रखें पंद्रह सौ धान की बोझा आग के आगोश में समा गई । इस मामले में पीड़ित किसान मिथिलेश पासवान के द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर पेट्रोल की गंध उत्पन्न हो रही थी और वहां से पुलिस ने एक खाली प्लास्टिक का डब्बा भी बरामद किया है जिसमें पेट्रोल की दुर्गंध निकल रही थी। वही पीड़ित का कहना की कुल 7 बीघा जमीन का 1500 धान की बोक्षा जल गई है। इस मामले में पीड़ित के द्वारा परासी थाना में नामजद दो लोगों पर अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिक दर्ज कराया गया है। इसमें सूचक का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही रहने वाले दारा सिंह पिता स्व रामप्रवेश सिंह तथा पंकज कुमार पिता स्व केशव सिंह के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पाकर अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिंन्हा ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए क्षति का मूल्यांकन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े