Drishyamindia

असिस्टेंट इंजीनियर के 118 पदों के लिए रिटेन एग्जाम:23562 परीक्षार्थी हो रहे शामिल, पटना के बापू सेंटर पर क्विक रिस्पांस टीम एक्टिव

Advertisement

बीपीएससी की ओर से आयोजित असिस्टेंट इंजीनियर के 118 पदों के लिए लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। पटना में 24 सेंटर बनाए गए हैं। बापू सेंटर पर भी एग्जाम है। सिविल में 113 और मैकेनिकल में 5 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 23562 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बापू परीक्षा परिसर में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। एग्जाम तीन शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी। जिसमें सबसे पहले सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा 10 से 11 बजे, सामान्य हिंदी 11.30 से 12.30 बजे और सामान्य अध्ययन 1 से 2 बजे तक होगी। जबकि 19 दिसंबर को असैनिक और यांत्रिक से जुड़े विषयों की परीक्षा होगी। कैंडिडेट्स को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले तक एंट्री दी गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 58 स्टैटिक, 13 जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में 14 मजिस्ट्रेट रिजर्व रहेंगे। सेंटर के आसपास धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बापू परीक्षा परिसर का निरीक्षण किया था। एग्जाम को लेकर वीक्षकों, केंद्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग भी की थी। डीएम और एसएसपी ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले परीक्षार्थी की उम्मीदवारी रद्द करने के साथ आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है। असामाजिक तत्वों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। भीड़ लगाने पर होगी कार्रवाई डीएम ने कहा कि सेंटर के आसपास किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्वों को नहीं रहना है। कदाचार की कोशिश करने या प्रश्रय देने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। बापू परीक्षा परिसर के ब्लॉक ए और बी फ्लोर पर एडीएम स्तर के 2 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा बीपीएससी कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कार्यरत रहेगा। सहायता के लिए फोन नंबर 0612-2215354 जारी किया गया है। सचिव कार्यालय 0612-2215187, अपर सचिव कार्यालय 0612-2215368, संयुक्त सचिव 9973394711 और पूछताछ शाखा का नंबर 0612-2237999 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े