Drishyamindia

आईआईएम बोधगया ​​​​क्रिकेट और 100 मीटर दौड़ में विजयी:इंटर-आईआईएम खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर, विजेता हुए सम्मानित

Advertisement

गया आईआईएम बोधगया में 13 से 15 दिसंबर तक तीन दिवसीय इंटर-आईआईएम खेल महोत्सव ‘आरोहण’ हुआ। इसमें आईआईएम बोधगया, रांची और संबलपुर के एथलीट्स ने अपने खेल कौशल और जज्बे का जलवा बिखेरा। पहले दिन क्रिकेट और बैडमिंटन में आईआईएम बोधगया ने आईआईएम संबलपुर को मात देकर अपनी ताकत का परिचय दिया। आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता सहाय ने छात्रों के साथ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला और बैडमिंटन व टेबल टेनिस में भी हिस्सा लिया। दूसरे दिन फुटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, और थ्रोबॉल जैसे खेलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आईआईएम बोधगया फुटबॉल, शतरंज और टेबल टेनिस के मुकाबलों में विजेता बना। वहीं, महिला थ्रोबॉल में आईआईएम संबलपुर ने बाजी मारी। तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण क्रिकेट और 100 मीटर का दौड़ था, जहां आईआईएम बोधगया ने दोनों में जीत दर्ज की। पुरुष थ्रो बॉल में भी बोधगया का दबदबा रहा। निष्पक्षता और समर्पण का संकल्प लिया पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. अमरेश कुमार और आयोजन टीम ने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। तीन दिन का यह आयोजन आईआईएम्स के बीच खेल और दोस्ती के बंधन को मजबूत करने का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ओटीए गया के मेजर जनरल जॉय बिस्वास ने किया। उन्होंने अनुशासन और खेल भावना पर जोर देते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उद्घाटन के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें खेलों में निष्पक्षता और समर्पण का संकल्प लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े