Drishyamindia

आक्रोशितों ने 1 घंटे तक DM को बनाया बंधक:बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने के विरोध में जमकर हंगामा, सुरक्षा के साथ निकाली गई गाड़ी

Advertisement

बेगूसराय संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को झोपड़पट्टी के लोगों ने एक घंटे तक बंधक बना लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद स्टेशन के आसपास लोहिया नगर गुमटी के बगल में बने झोपड़पट्टी को जेसीबी से हटाने का काम तत्काल रोक दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी, आसपास के थाना पुलिस अपने बल के साथ पहुंचे। भीड़ को हटाकर डीएम के एस्कॉर्ट गाड़ी और डीएम के वाहन के नेम प्लेट को कागज से ढंक कर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहां से निकाला गया। लोगों ने बताया कि रेलवे ने लोहिया नगर गुमटी के पास बसे करीब 150 झोपड़ी के घरों को हटाने का नोटिस दिया था। जिसका आज अंतिम दिन था। रेलवे के अधिकारी जेसीबी के साथ झोपड़पट्टी को हटाने के लिए पहुंचे थे। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। इसी बीच डीएम संग्रहालय का निरीक्षण कर निकलने वाले थे। उसी वक्त गेट पर सैकड़ों महिला-पुरुष पहुंच गए और डीएम के वाहन को रोक लिया। गाड़ी रोकने के बाद लोग झोपड़पट्टी को हटाने का विरोध करने लगे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया गया। दूसरे जगह पर बसाने के बाद ही झोपड़पट्टी खाली करेंगे झोपड़ पट्टी के रहने वाले महिलाओं ने बताया कि 40-50 साल से हमलोग यहां रेलवे किनारे बसे हुए हैं। अचानक रेलवे ने नोटिस चिपका कर घर खाली करने का आदेश दिया है‌। जिसको लेकर महिलाओं का कहना है कि उन्हें समय दिया जाए और डीएम दूसरे जगह पर बसाने का काम करें। जिसके बाद हमलोग झोपड़पट्टी खाली करेंगे। आक्रोशितों ने कहा कि नीतीश और मोदी सरकार को वोट लेने आता है लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। सदर एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश था। लोगों से बातचीत की जा रही है। एसडीओ ने कहा है कि बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े