Drishyamindia

आग लगने से आधा दर्जन घर जले, 9 लोग झुलसे:मधेपुरा में गैस सिलेंडर फटने से हादसा, 3 हायर सेंटर रेफर; बिहारीगंज थाना क्षेत्र की घटना

Advertisement

मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया वार्ड दो में गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से आधा दर्जन से अधिक घर जल कर रख हो गया। जानकारी के अनुसार शेखपुरा पंचायत के कठौतिया वार्ड दो राम टोला में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते करीब आधा दर्जन घर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर दमकल की चार वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। इस घटना में अरविंद राम, रंजीत राम, संजीत राम, अगरजीत राम, रविया देवी, विशुनदेव राम, धीरेन्द्र राम, वकील राम, शामो राम का घर जल गया। आग बुझाने में नौ लोग जख्मी इस अग्निकांड की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गया। आग बुझाने के क्रम में नौ लोग बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को बिहारीगंज पीएचसी में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं तीन लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग बुझाया जा रहा था। अचानक गैस सिलेंडर फटने से अनिल कुमार, पप्पू ऋषि, मन्नू कुमार, दयानंद साह, मो. मुस्ताक, अमर कुमार, विपिन कुमार, उमेश राम, श्यामल राम आग की चपेट में आने से झुलस कर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर मो. मुस्ताक, मन्नू कुमार और श्यामल राम की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। उसमें से श्यामल राम की हालत अधिक नाजुक बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर सीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन मौके पर पहुंचे। सीओ ने पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक तथा 12 हजार रुपए दिया। उन्होंने बताया कि अभी आवश्यक चीजें उपलब्ध करवा दिया गया है। सरकारी व्यवस्था के अनुरूप घायलों को मुआवजा का जो प्रावधान है, वह मुहैया कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े