Drishyamindia

आग लगने से घर जलकर राख, हजारों का नुकसान

Advertisement

भास्कर न्यूज | मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रासपुर पतसिया पुरब पंचायत के वार्ड संख्या-7 निवासी चंदेश्वर महतो के घर में आग लगने से पुरा घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि घर के चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी होगी। इस अगलगी में पचास हजार रुपये मूल्य से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दिया है। शाम तक कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे। युवा जदयू के जिला महासचिव राणा विष्णु सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के अलावे दैनिक उपयोग के समान बाल्टी, जग़, साड़ी, धोती , गमछा, चुड़ा, मीठा, नमक सर्फ, साबुन, बिस्किट प्रदान किया गया है। आग बुझाने में राणा राहुल सिंह, राणा शुभेश्वर सिंह, राणा पंकज सिंह आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े