नालंदा के हिलसा शहर के प्रमुख व्यापारियों में से एक, नबल मिस्त्री की आरा मशीन में आग लग गई। एक रात में उनके पूरे व्यवसाय को राख में बदल दिया है। हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर रोड स्थित किसान टिंबर में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने न केवल मिस्त्री के परिवार को, बल्कि स्थानीय व्यापारिक समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की शाम काम खत्म करने के बाद वह अपने घर लौटे, तभी सोमवार की अहले सुबह चार बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद आनन-फानन में वे दुकान पहुंचे, जहां दुकान से आग की तेज लपटें निकल रही थी। अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई, जिसके बाद तीन (फायर ब्रिगेड की गाड़ियां) मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक आग ने विनाशक रूप ले लिया था। महंगी लकड़ियां, सखुआ और सागवान- पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। मशीनें, मोटर और अन्य उपकरण भी पूरी तरह से नष्ट हो गए। मिस्त्री ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि इस आग से उन्हें करीब आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन वास्तविक क्षति इससे कहीं अधिक प्रतीत होती है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही कि शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी की वजह से आरा मशीन की दुकान में आग लगी है। हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यवसाय क्षति के आकलन में जुटा हुआ है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।