आरा शहर के महादेवा में आज रात 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आज 27 दिसंबर दिन शुक्रवार की रात 10 बजे से सुबह 4 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता की ओर से बताया गया कि महादेवा में 11kv तार को केबल में बदलने का काम किया जाएगा। मोहल्ले वासियों से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा ले एवं पानी की व्यवस्था कर लें। कंज्यूमर्स को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल और जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं को सूचना देकर अपील की गई है बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा लें, क्योंकि शहर के इन इलाकों में बिजली नही रहेगी। उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा की काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी। इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली महादेवा के आसपास के क्षेत्रों यथा मठिया, महादेवा, बिस्कुट गली , बघवा गली ,महाजन टोली नंबर 1, KB सहाय गली आरण्य निवास गली ,Dr सतीश गली, आदि के आस पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।