Drishyamindia

आज से मिलेगा मैट्रिक-इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड:11 फरवरी से ही शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी हो रहे शामिल

Advertisement

झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी। आज से स्कूलों में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड मिलने लगेगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के आदेश पर सचिव जयंत मिश्रा द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा निर्धारित शेड्यूल से आयोजित की जाएगी। मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों के बीच 11 फरवरी से पहले वितरण करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। एडमिट कार्ड के चलते कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित नहीं हो इसे सुनिश्चित करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। त्रुटि सुधार का अधिकार प्रिंसिपल को मिले हाई स्कूलों और प्लस टू हाई स्कूलों में मैट्रिक इंटर के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड होने लगा है। वित्त रहित संघर्ष मोर्चा का कहना है कि अब परीक्षा में बहुत कम समय सिर्फ तीन दिन रह गया है। ऐसे में एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि रहती है तो उसमें सुधार करने का अधिकार प्रिंसिपल को मिलना चाहिए। क्योंकि कौन सी त्रुटि सुधार करने के चक्कर में समय लग जाएगा। इनका कहना है कि एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी के नाम परीक्षार्थी के माता-पिता के नाम और और सब्जेक्ट में त्रुटियां रहती हैं जो छात्रों के बीच एडमिट कार्ड के वितरण के समय पता चलता है । बोर्ड में अध्यक्ष नहीं मिलने से हुई देर झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष का पद खाली रहने के कारण मैट्रिक इंटर की परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी जो एडमिट कार्ड अपलोड होने के साथ ही अब दूर हो गई है। इधर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सामग्री ले जाने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति के बाद डॉ. नटवा हांसदा को जैक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति के साथ ही उन्होंने समय पर मैट्रिक-इंटर परीक्षा कराने की बात कही। वहीं शुक्रवार को मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया। मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 11 हजार 536 और इंटर में 3 लाख 31 हजार 616 छात्र शामिल होंगे। बता दें कि नटवा हांसदा राजकीय महिला पॉलिटेकनिक, रांची के सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य रहे हैं। जैक अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल प्रभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन साल के लिए होगा। बोर्ड को अध्यक्ष तो जरूर मिल गया है पर उपाध्यक्ष का पद अभी भी खाली है। जल्द जारी होगी स्थगित परीक्षाओं की तारीख नवनियुक्ति अध्यक्ष नटवा हांसदा ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर काम निपटाए जाएंगे। आठवीं-नौवीं की स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। बोर्ड ने आठवीं-नौवीं की परीक्षा की भी घोषणा हो गई थी। लेकिन अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा स्थगित करने का कारण अपरिहार्य बताया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े