आदित्यपुर पुलिस ने अपराधकर्मी सुभाष प्रामाणिक और उसके सहयोगी प्रताप कुमार मुंडा उर्फ करतब मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह गिरफ्तारी एक विशेष पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई, जो अपराधियों के खिलाफ की गई थी। पुलिस थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी इलाके में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इस सूचना के आधार पर बीती रात आशियाना मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने टाटा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोका। बाइक सवार पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रताप कुमार मुंडा उर्फ करतब मुंडा बताया। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं। जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक साल पहले सुभाष प्रामाणिक ने उसे यह हथियार दिया था। प्रताप ने बताया कि एक सप्ताह पहले सुभाष ने उसे कहा था कि अब समय आ गया है, जब उसे उन लोगों को खत्म करना है, जिन्होंने उस पर हमला किया था। इस काम के लिए सुभाष ने उसे 50 हजार रुपए की पेशगी भी दी थी और उसे अपने घर सालडीह बुलाया था। इसके बाद सुभाष प्रामाणिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों ने अपने अपराधों को स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने उनसे संबंधित अन्य जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अन्य मामलों में भी उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।