Drishyamindia

आदित्यपुर में हिस्ट्रीशीटर बाबू दास को 7 गोलियां मारी:होटल के पास अपराधियों ने की फायरिंग, टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Advertisement

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में शुक्रवार देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। सतबोहनी-सांपड़ा मार्ग स्थित एक होटल के पास हिस्ट्रीशीटर बाबू दास पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने कुल सात गोलियां दागीं, जिनमें तीन जांघ में, एक पेट में, एक कंधे में और दो गोलियां हाथ में लगीं। गंभीर हालत में बाबू दास को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग में तीन लोगों का आया नाम घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच में जुट गए। प्रारंभिक जांच में अपराधकर्मी अजय थापा उर्फ अज्जू थापा, देवाशीष दास और आनंद दुबे का नाम सामने आया है। तीनों की संतोष थापा से नजदीकी बताए जा रहे हैं। पहले भी बाबूदास पर हो चुकी है फायरिंग यह पहली बार नहीं है जब बाबू दास पर हमला हुआ है। पिछले साल 9 अप्रैल को उनकी बोलेरो पर एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बम से हमला किया गया था, जिसमें वह और उनके साथी अजय प्रताप बाल-बाल बचे थे। इस मामले में पुलिस ने मोती बिश्रोई और मंतोष महतो को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा 2 जुलाई 2023 को एमटीसी मॉल के पीछे देवाशीष के भाई के होटल के पास भी फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें बाबू दास बच निकले थे। विक्की नंदी गिरोह से जुड़े बाबू दास के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। विक्की नंदी वर्तमान में हत्या के एक मामले में जेल में बंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े