Drishyamindia

आदित्य हत्याकांड मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज:बगहा में पुलिस कर रही पूछताछ, एसडीपीओ ने कहा-जल्द होगा खुलासा

Advertisement

बगहा में आदित्य हत्याकांड में पुलिस को कई जानकारी मिली है। मालूम हो कि रविवार की रात आदित्य की हत्या हुई थी। इसके बाद हथियारों ने उसके शव को गंडक नदी के किनारे रेत में दबा दिया था। मामले में मृतक के पिता सुनील कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक युवती भी शामिल है। आवेदन के अनुसार 8 दिसंबर की शाम आदित्य कुमार सब्जी खरीदने घर से निकला था। सब्जी लेकर घर लौटने के बाद वह फिर से बाहर निकला था। रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे फोन किया। आदित्य ने बताया कि वह नारायणपुर में दोस्तों के साथ है और जल्द ही लौटेगा। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद 9 दिसंबर की सुबह आदित्य की बहन के मोबाइल पर उसके नंबर से मैसेज आया कि वह दोस्तों के साथ मुंबई जा रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल फिर स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन देर रात सोशल मीडिया पर आदित्य का शव नदी किनारे बालू में दबा मिला। आदित्य के पिता ने चार अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पटखौली थाने में एफआईआर दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस ने आदित्य के मोबाइल से मिले लोकेशन के आधार पर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पटखौली थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने शीघ्र मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े