Drishyamindia

आधी गर्दन कटी थी, बेसुध पड़ी थी:बांध के किनारे लहुलूहान पड़ी मिली महिला; बोल नहीं पा रही, पहचान की कोशिश

Advertisement

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव के पास एक महिला लहुलूहान हालत में मिली। महिला का आधा गर्दन कटा हुआ था और वो बेसुध हालत में बूढ़ी गंडक नदी के भूड़कुड़वा घाट किनारे पड़ी थी। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल, यहां महिला का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल महिला कुछ बोल नहीं पा रही है, लेकिन इशारे से कुछ बोलना चाहती है। पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड में लगी फोटो से महिला का चेहरा मैच नहीं हो रहा है। आधार कार्ड पर कांटी थाना क्षेत्र के लरसंडा गांव का पता है। महिला की उम्र करीब 35 साल है। पुलिस बोली- गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने कहा कि महिला के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है, जिससे गहरी चोटें आई हैं। इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के भूरकुरवा घाट के पास एक अधमारी गला कटी महिला मिली है, जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल, महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। महिला का गर्दन कटा हुआ इसलिए वह कुछ बोल नहीं पा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े